Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : कानूनगो अशरफ अली को उधमसिंह नगर मूल तैनाती पर भेजने के साथ निलंबन की गई संस्तुति,आरके भगवत बिष्ट का नैनीताल हुआ ट्रांसफर…

तहसील हल्द्वानी में लगातार मिल रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में, आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली अनियमितताओं का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा विभिन्न कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है।

  1. तहसीलदार हल्द्वानी सुश्री मनीषा बिष्ट
    सुश्री मनीषा बिष्ट को तहसीलदार हल्द्वानी के पद से स्थानांतरित किया गया है तथा उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) अंकित की गई है।
    उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जून माह में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार हल्द्वानी के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएँ पाई गई थीं, जिस पर उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार हेतु एक माह का समय दिया गया था। चेतावनी के बाद भी आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के निरीक्षण में गंभीर खामियाँ पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तहसीलदार द्वारा न तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया गया और न ही अधीनस्थ कार्मिकों पर नियंत्रण रखा गया। फलस्वरूप दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि उनके सेवा अभिलेख में अंकित की जाएगी।
  2. सर्वे कानूनगो अशरफ अली
    हल्द्वानी में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को उनके पद से अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा उन्हें उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर वापिस किया गया है तथा उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति अधिकारी, जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को प्रेषित की गई है।
  3. रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट
    तहसील हल्द्वानी में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तत्काल प्रभाव से हल्द्वानी से स्थानांतरित कर दिया गया है।
Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]