उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- राष्ट्रीय खेल को लेकर कमिश्नर दीपक रावत ने रन फॉर नेशन मैराथन में किया प्रतिभाग, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों में आम जनता की सहभागिता बढ़ाने और राष्ट्रीय खेलों को भव्य बनाने की दृष्टि से रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर नेशनल गेम्स की दौड़ को रवाना किया। कार्यक्रम में छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है लिहाजा इस राष्ट्रीय खेलों को उत्सव के रूप में मनाने के लिए जन सहभागिता को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही खेलों के लिए भव्य माहौल बनाया जाए इसके लिए खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी के दृष्टिगत आज रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने और खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रति भाग किया।
![Ad](https://topkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-NeelkanthSolar.jpeg)
![Ad](https://topkikhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-MachanRestaurant.jpeg)
![](https://topkikhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/TopKiKhabar_logo.png)