उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – मेडकिल कॉलेज के बाल रोग विभाग में संचालित पीजी की 5 सीटों हुआ नवीनीकरण…
राजकीय मेडिकज कॉलेज, हल्द्वानी के बाल रोग विभाग में संचालित पी0जी0 की 06 सीटों का नवीनीकरण अगले पांच वर्षो के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एन0एम0सी0) ने आदेश जारी किया गया है।
डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने एन0एम0सी0 द्वारा बाल रोग विभाग में पी0जी0 की 6 सीटों के नवीनीकरण अगले पांच वर्ष के लिए किये जाने पर हर्ष जताते हुए कहा कि राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी होगी व कुमॉऊ भर के रोगियों को इसका लाभ मिलेगा।