उत्तराखण्ड
नकली दवा का असली खेल, यहां पकड़ी 50 लाख की नकली एंटीबायोटिक दवाएं
कोरोनाकाल के दौरान कई बार प्रदेश में नकली दवाओं का प्रकरण सामने आया। लोगों ने दवा की खूब कालाबाजारी भी की। लगातार प्रदेश में नकली दवा बनाने की खबरें आ रही है। अब रुडक़ी में औषधि नियंत्रण विभाग ने माधोपुर में सील फैक्ट्री में छापा मारकर करीब 50 लाख की नकली एंटीबायोटिक दवाएं पकड़ी हैं। नकली दवा के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।
हैरानी की बात यह है कि इसी कंपनी से दो दिन पूर्व कोरियर से प्रयागराज भेजी जा रही 11 लाख की दवाएं पकड़ी गई थीं। जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि पिछले साल इसी फैक्ट्री से नकली दवाओं की खेप पकड़े जाने के बाद सील कर दिया गया था।
दो दिन पहले कोरियर से नकली दवाओं के मामले की जांच में एक व्यक्ति का नाम सामने आया था। इससे पहले भी वह नकली दवा मामले में पकड़ा जा चुका था। फैक्ट्री में छापे के दौरान मुख्य आरोपी फरार है। बताया कि करीब 50 लाख की नकली एंटीबायोटिक दवा पकड़ी गई है।