उत्तराखण्ड
काशीपुर : उपद्रव के बाद हुई राशन कार्डों की जांच 348 हुए निरस्त,वोटर लिस्ट एवं आधार कार्ड को लेकर पर गहराए संदेह के बादल…
उधम सिंह नगर: पिछले माह आई लव मोहम्मद मुद्दे पर हुए काशीपुर में उपद्रव के बाद की गई प्रशासनिक सख्ती के परिणाम स्वरूप यहां अवैध तरीके से बने 348 राशन कार्ड्स को निरस्त कर दिया गया है।
प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक अलीखां वार्ड में घर घर सत्यापन कराए जाने के चौंकाने वाले परिणाम सामने आए है। यहां राशन कार्डों की जब जांच पड़ताल शुरू हुई तो मालूम चला कि एसएफवाई श्रेणी के 26,पीएच एच श्रेणी के 310, एएवाई श्रेणी के 12 अपात्र पाए गए। इस क्षेत्र में कुल 1459 राशन कार्ड्स की जांच पड़ताल हुई।
जानकारी के मुताबिक अली खां वार्ड में रहने वाले ज्यादातर मुस्लिम है और इनमें से बहुत से ऐसे भी है जोकि पास ही यूपी सीमा पर भी रहते है और यहां भी रहते है और इनके आधार कार्ड और वोटर लिस्ट के नामो पर भी संदेह जताया गया है।
एडीएम पंकज उपाध्याय के मुताबिक ये जांच पड़ताल अभी एक वार्ड की है,अब आगे और भी क्षेत्रों के राशन कार्ड की जांच, एड्रेस का सत्यापन, वोटर लिस्ट और आधार कार्ड्स की जांच पड़ताल कराई जाएगी।
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार सीमांत जिला होने की वजह से यहां बहुत से लोग ऐसे दिखाई पड़ते है जोकि दोनों राज्यों की सुविधाओं का लाभ तो ले रहे है साथ ही साथ अपराध की दृष्टि से भी राज्य सीमा का दुरुपयोग करते है।



