उत्तराखण्ड
रानीखेत एक्सप्रेस को बंद कर निजी ट्रेन चलाना चाहती हैं सरकार: दीपक
1 दिसंबर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली को चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन बंद किया जा रहा है। कोहरे का हवाला देकर इस ट्रेन को रेलवे ने बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिसका अब विरोध भी शुरू हो चुका है हल्द्वानी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने ट्रेन के संचालन पर अपना विरोध जताते हुए कहा की रानीखेत एक्सप्रेस के बंद होने से कुमाऊँ की लाइफ लाइन पर असर जरूर पड़ेगा क्योंकि पहाड़ों से लोग रानीखेत एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली जाते है, साथ ही बड़े पैमाने पर पर्यटक दिल्ली से काठगोदाम भी आते थे, कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निजी ट्रेनों को चलाने के लिए सरकार ने रानीखेत एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि यह सरकार पूरी तरह से कॉरपोरेट् घरानों की सरकार बनकर रह गई है, इसीलिए सरकार रानीखेत एक्सप्रेस को बंद कर निजी ट्रेनों को चलाने के लिए यह फैसला किया है, उन्होंने सरकार से तत्काल इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है।