Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर : दो दिवसीय विधि महोत्सव 26–27 नवंबर को आयोजित होगा

दो दिवसीय विधि महोत्सव 26–27 नवंबर को आयोजित होगा

टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय “विधि महोत्सव” का आयोजन आगामी 26 एवं 27 नवंबर को किया जाएगा। यह महोत्सव विधि क्षेत्र, संवैधानिक मूल्यों तथा समाज में न्यायिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी टैक्स बार के उपसचिव अधिवक्ता मनु अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।

अध्यक्ष पूरन पांडे ने बताया…इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य संवैधानिक विचारों को जन-जन तक पहुँचाना , विधि के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक विकास में कानून एवं न्याय व्यवस्था की भूमिका को रेखांकित करना है।

पहला दिन : 26 नवंबर – संविधान दिवस विशेष चर्चा महोत्सव का शुभारंभ 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर होने वाली विशेष संगोष्ठी के साथ होगा। इस कार्यक्रम में देश के संविधान, उसके मूल सिद्धांतों, लोकतांत्रिक ढांचे तथा नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कानूनविदों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, न्यायिक विशेषज्ञों तथा शोधार्थियों द्वारा संविधान की प्रासंगिकता, आधुनिक चुनौतियाँ और न्यायिक दायरे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवा वकीलों को मार्गदर्शन देना तथा न्यायिक व्यवस्था के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना है।

दूसरा दिन : 27 नवंबर – उत्तराखंड गौरव सम्मान एवं नागरिक अभिनंदन महोत्सव के दूसरे दिन 27 नवंबर को “उत्तराखंड गौरव सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। नागरिक अभिनंदन के रूप में दिया जाने वाला यह सम्मान समाज में प्रेरक भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, अधिवक्ता एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव का उद्देश्य विधि महोत्सव के माध्यम से न केवल कानूनी समुदाय बल्कि आम जनता को भी संविधान और न्याय प्रणाली के महत्व से अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा। अधिवक्ता मनु अग्रवाल ने बताया कि दोनों दिनों के कार्यक्रम सार्वजनिक हित में आयोजित किए जा रहे हैं और सभी संबंधित व्यक्तियों से इसमें शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]