उत्तराखण्ड
रामनगर : रामनगर में देव उठाहन एकादशी पर किया तुलसी पूजन व श्रृंगार
रामनगर — भक्ति और श्रद्धा के माहौल में देव उठाहन एकादशी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नेहा अग्रवाल, आरती अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल ने अपने निवास पर विधिवत रूप से तुलसी पूजन एवं श्रृंगार कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः भगवान विष्णु और माता तुलसी की आरती के साथ हुई। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार तुलसी माता का श्रृंगार किया गया — उन्हें लाल चुनरी, गहने, फूल-मालाओं और दीपों से सजाया गया। तुलसी चौरा को रंगोली और दीपों से आकर्षक रूप दिया गया, जिससे पूरा वातावरण दिव्यता से भर उठा।
नेहा अग्रवाल ने बताया की तुलसी माता को बिंदी, चूड़ी, कंगन और सिंदूर अर्पित करते हुए विवाह स्वरूप पूजन किया जाता है
आरती अग्रवाल ने बताया की पूजा के दौरान श्री हरि नाम संकीर्तन और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रश्मि अग्रवाल ने कहा कि “देव उठाहन एकादशी वह दिन है जब भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं। इस दिन तुलसी पूजन से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।”
इस अवसर पर नेहा अग्रवाल, आरती अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, खुसबू, पारुल, ममता, गौरी अग्रवाल, पारस अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मनु अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल आदि भक्तजनो ने कार्यक्रम मे सम्मलित होकर तुलसी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया और सभी भक्तों ने तुलसी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।





