उत्तराखण्ड
रामनगर : टैक्स बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन…
आज रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा श्रीमान सुपरिटेंडेंट महोदय
सीजीएसटी ऑफिस रामनगर में समाधान के व्यापारियों को आ रही दिक्कत हे संदर्भ में ज्ञापन कार्यालय बाबू हरीश त्रिपाठी के माध्यम से दिया गया
रामनगर में अधिकांश व्यापारी समाधान योजना को अपनाते हैं और समाधान योजना के तहत अपना कर चूका रहे हैं मगर केंद्रीय जीएसटी कार्यालय द्वारा हल्द्वानी के पते से रामनगर के व्यापारियों को समाधान योजना वाले रेगुलर डीलर के रूप में मानते हुए 18% कर चुकाने का नोटिस दिया गया है जो की न्याय संगत ना होकर व gst के नियमो के विरुद्ध है रामनगर टैक्स भर के अधिकांश अधिवक्ताओं में इस बात पर रोष है की रामनगर कार्यालय होते हुए भी यहां के अधिकारी ऑफिस को हल्द्वानी से चला रहे हैं जो की नियमानुसार गलत है और इन नोटिसो के साथ-साथ व्यापारियों के पास कभी हल्द्वानी कभी नोएडा कभी मेरठ और कभी लखनऊ से अपने को केंद्रीय जीएसटी का अधिकारी बताते हुए फोन भी आ रहे हैं इसका मतलब केंद्रीय जीएसटी के अधिकारियों के पद का दुरुपयोग भी हो रहा है अतः महोदय से निवेदन है की भी आप समाधान व्यापारियों के समस्याओं को देखते हुए अभिलंब टैक्स भर के पदाधिकारी के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करें उक्त ज्ञापन रामनगर टैक्स बार के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे उपसचिव मनु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल और फैजुल हक द्वारा दिया गया





