Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर- SDM, तहसीलदार और SHO जान जोखिम में डाल राफ्ट के जरिए पहुंचे आपदा ग्रस्त क्षेत्र चुकुम (वीडियो)

उत्तराखंड में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई नदी और नाले उफान पर है। कोसी नदी में पानी आने से गिरिजा मंदिर के तट पर बना रेलिंग वॉल और वहां सुरक्षा जाल भी टूट गया, मानक जैसे गिरिजा मंदिर के पास कोसी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया हो, सुरक्षा दृष्टि से पहले ही श्रद्धालुओ को मंदिर के दर्शन पर रोक लगा दी गई हैं।

प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, पहाड़ों में हो रहीं मूसलाधार बारिश के चलते हर जगह तबाही ही तबाही दिख रहीं है, स्थानीय प्रशासन द्वारा गिरिजा मंदिर और आपका ग्रस्त क्षेत्र चुकुम का दौरा किया साथ ही हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। एसडीएम रामनगर राहुल शाह ने बताया कि चुकुम गांव में 90 परिवारों के लिए राहत सामग्री राशन किट तैयार है। अधिक जलस्तर होने एवम किट का नदी में बह जाने के खतरे के दृष्टिगत आज किट वितरित नहीं हो पाई है। रविवार सुबह जलस्तर कम होने पर किट को गांव पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। माह सितंबर एवम दिसंबर का राशन भी कल राफ्ट के माध्यम से गांव पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही रविवार को पुनः टीम के द्वारा चुकुम गांव का भ्रमण किया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे, कोतवाल अरुण सैनी भी मौजूद रहे।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया पिछले दो दिनों की अत्याधिक वर्षा में चुकूम गांव में कृषि भूमि 12-15 बीघा भूमि का भू कटाव होना पाया गया । गांव में कल रात कोसी नदी के जल स्तर बढ़ने से नदी तट से लगे तीन आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं । साथ ही गांव अंतर्गत मुख्य सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हुए है। वही वर्तमान में विद्युत आपूर्ति सुचारू हैं। दक्षिण छोर के अंतिम तोक में पोल क्षतिग्रस्त होने से कुछ घरों में विद्युत आपूर्ति नही हो पाई है । उन्होंने बताया स्रोत से एवम हैंडपंप से पेयजल आपूर्ति सुचारू है। वर्तमान में गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार होना नहीं पाया गया , कल जल प्रवाह कम होने पर चिकित्सा टीम भी गांव में भेजी जाएगी । वही एसडीएम ने बताया सिंचाई विभाग के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को आंशिक क्षति होना पाया गया। जिस क्षेत्र में स्पर बनाए गए हैं वहां भू कटाव कम हुआ है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]