उत्तराखण्ड
रामनगर : प्रशासन ने हाईवे पर बनी अवैध मजार को किया ध्वस्त,एनएच चौड़ीकरण हो रही थी बाधा…
उत्तराखंड के नैनीताल के पीरुमदारा इलाके में काशीपुर रामनगर हाइवे पर बनी,एक राइस मिल के बाहर एक अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया,ये अवैध मजार nh के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसकी अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इसे nh अभियंताओं ने हटा दिया, कारवाई के दौरान nh के अभियंता,एसडीएम रामनगर राहुल शाह,तहसीलदार कुलदीप पांडे, कोतवाल रामनगर अरुण सैनी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही एसडीएम राहुल शाह ने बताया पूर्व में तीन बार नोटिस भी दिया गया था लेकिन नोटिस का पालन नहीं किया गया आज कार्रवाई से पहले सभी धार्मिक साम्रगी को गरिमापूर्ण रूप से एकत्रित करते हुए मज़ार के प्रतिनिधि को हस्तगत किया गया।