उत्तराखण्ड
उत्तराखंड :”बेस्ट वूमेन एंटरप्रेन्योर इन एमएसएमई” अवार्ड कैटेगरी में देश की सर्वश्रेष्ठ महिला लघु उद्यमी के रूप में रमा बिष्ट हुई सम्मानित…
गर्व का क्षण – उत्तराखंड से राष्ट्रीय मंच तक! 🇮🇳सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने हेतु आज अमर उजाला MSME For Bharat Awards 2025 के पुरस्कार वितरण में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हमारे ब्रांड Apple Zone Ramgarh की फाउंडर श्रीमती रमा बिष्ट जी को “बेस्ट वूमेन एंटरप्रेन्योर इन एमएसएमई” अवार्ड कैटेगरी में देश की सर्वश्रेष्ठ महिला लघु उद्यमी के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय श्री अजय टम्टा जी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी व पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ जी द्वारा सम्मानित किया गया।यह सम्मान उनके वर्षों के परिश्रम, समर्पण, सैकड़ों स्थानीय महिलाओं व युवाओं को रोजगार दिलाने और स्थानीय पहाड़ी उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के निरंतर प्रयासों की सच्ची पहचान है।पहाड़ की मिट्टी से शुरू हुई एक महिला उद्यमी की यह यात्रा आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुकी है।पूर्व में भी महिलाओं को रोजगार देने व ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर राज्य पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित श्रीमती रमा बिष्ट जी ने न केवल उत्तराखंड के जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाई, बल्कि हजारों ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह भी दिखाई। 🌸यह सम्मान उनके अटूट समर्पण, मेहनत, और ‘Made in Hills, Made for India’ की भावना को समर्पित है।💚 “जहाँ इच्छा हो, वहाँ राह खुद बनती है — और रमा बिष्ट जी ने उस राह को सफलता की मिसाल बना दिया है।”



