उत्तराखण्ड
बारिश का तांडव, आप भी देखिए सड़क पर तैरती कार (वीडियो)
मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट को लेकर दी गई चेतावनी इस बार पूरी तरह से सच साबित हुई है। सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे हल्द्वानी शहर में जलभराव की स्थिति हो गई है, और आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
वही कालाढूंगी रोड पर एक नजारा ऐसे भी देखने को मिला, जहां एक कार पूरी तरीके से पानी में तैरती हुई दिख रही है। कार का आधा से अधिक हिस्सा पानी में डूब गया है, फिलहाल कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। लेकिन जिस तरीके से मुसला धार बारिश हुई और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अभी बरसात के आने वाले दो महीने आम जनजीवन पर काफी असर डाल सकते हैं।