उत्तराखण्ड
लालकुआं में हुई बारिश से आमजन को हुआ भारी नुकसान,एसडीएम परितोष ने क्षेत्र का किया निरीक्षण…
लालकुआं में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से लालकुआं जलमग्न हो गया है। भारी बारिश के चलते हुए जलभराव में रेलवे स्टेशन से लेकर खड्डी मोहल्ले तक पानी से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। खड़ी मोहल्ले के लोगों को घर छोड़कर सारी रात इधर-उधर बितानी पड़ी। बताया जा रहा है कि कई लोगों का सामान और राशन भी इस जलभराव की चपेट में आ गया। कई परिवारों को रात भर इधर-उधर भटक कर रात काटनी पड़ी। वहीं टांडा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण वन विभाग की चौकी और पुलिस चेक पोस्ट के साथ ही वन विभाग की गाड़ी भी पानी मे डूब गई, भारी बरसात के चलते रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा रहा। एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए।