Connect with us

उत्तराखण्ड

बारिश का कहर, प्रदेश में 200 सडक़ें अभी तक बंद

पहाड़ से लेकर शहर तक बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से कई मार्ग बंद हो चुके है। जिन्हें लगातार खोलने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश से मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है जबकि पहाड़ों में मलबा होने से कई सडक़ें बंद है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में अभी तक पांच नेशनल हाईवे, 15 स्टेट हाईवे समेत करीब 200 से ज्यादा सडक़े बंद हैं। जिन्हें लगातार खोलने का कोशिश जारी है। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ इतनी सडक़ें बंद है। कई जगह पुल बह चुके है। वहीं मार्ग बंद होने से कई रूटों को बदल दिया गया है। हल्द्वानी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और टिहरी में बारिश का दौर जारी है। वहीं कपकोट तहसील में हुई मानसूनी बारिश का कहर भानी-हरसिंग्याबगड़ मोटर पर मार्ग पर टूटा है। खारबगड़ के पास सडक़ का काफी बड़ा हिस्सा रेवती नदी में समा गया है। करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। जबकि पांच हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है।

मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटे तक प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश भी हैं। साथ ही कहा कि 30 अगस्त से 3 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी। कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने साथ गर्जन की संभावना जताई है। वहीं दून में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]