उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आजीविका पैकेज योजना के तहत किसानों को बांटे गए मुर्गी के चूजे, किसानों की आय में होगी वृद्धि
Haldwani news हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में आजीविका पैकेज योजना के तहत किसानों को मुर्गी के चूजे बांटे गए, पशुपालन विभाग ने आज कुंवरपुर में कैंप लगाकर मुर्गी के चूजे बाटे हैं, इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान नीरज रैकवाल ने बताया आजीविका पैकेज योजना के तहत आज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता टोलिया जंगपांगी, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट प्रमोद सजवान, पशुधन प्रसार अधिकारी बाला दत्त नरेश चंद्र,
पशुधन सहायक प्रमोद थपलियाल, भानु प्रताप आदि लोगों ने वहां पहुंचकर क्षेत्र के किसानों को 40 यूनिट मुर्गी के चूजे और एक हजार कड़कनाथ मुर्गी चूजा बाटने का काम किया, इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के लोग की आय बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा यह पहल की जा रही है।