Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर : अपहरण की घटना को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया,XUV के साथ 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

डायल 112 की सूचना पर नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अपहरण की घटना का मात्र कुछ घंटों में खुलासा, 08 व्यक्ति हिरासत में, घटना में संलिप्त XUV कब्जे में

एसएसपी नैनीताल ने की पुलिस टीम के Quick & Smart Response) सराहना

 दिनांक 06.11.2025 को कालर दीपक पुत्र माहवीर सिंह निवासी दादरी (हरियाणा), हाल निवासी आस्थान अपार्टमेंट रामनगर द्वारा *डायल–112 पर सूचना* दी गई कि *कुछ अज्ञात व्यक्ति देवी दयाल बिल्डिंग के पास से उनके भाई राधा मोहन* को जबरन वाहन में डालकर ले गए हैं।

  सूचना मिलते ही *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री मंजुनाथ टी०सी०* ने घटना का *तत्काल संज्ञान* लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को *बैरियर चेकिंग व नाकाबंदी* के सख्त निर्देश दिए।
    निर्देशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल* स्वयं मौके पर पहुंचे तथा सभी चेकपोस्टों पर त्वरित *क्विक रिस्पांस* करते हुए नाकाबंदी कराई।
 कुछ ही समय में संबंधित वाहन XUV HR26FH9594 को *हल्दुआ चेक पोस्ट पर रोक लिया* गया तथा *वाहन से अपहृत राधा मोहन को सकुशल बरामद* किया गया।
    साथ ही वाहन में मौजूद सभी *08 व्यक्तियों को मौके पर ही हिरासत मैं लेकर विधिक कार्यवाही की गई। वाहन सीज* किया गया।

हिरासत में किये व्यक्ति

  1. महित पुत्र जोगेन्द्र निवासी गतवार भान कोसाम, भिवानी हरियाणा
  2. प्रियांशु पुत्र जोगेन्द्र निवासी विधयानगर कॉलोनी, थाना भिवानी हरियाणा
  3. निखिल पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त
  4. साहिल पुत्र अनिल निवासी कैथल थाना कैथल, हरियाणा
  5. अनिल कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासी भूषाण बवल, जिला भिवानी हरियाणा
  6. सोमवीर पुत्र मेघराज निवासी खावा थाना बहल, हरियाणा
  7. रोबिन पुत्र संदीप निवासी मलपोप थाना बोंदमला, जिला चरखी दादरी हरियाणा
  8. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी बाड़की थाना/जिला महेन्द्रनगर हरियाणा

✅ नैनीताल पुलिस का त्वरित एक्शन

डायल–112 पर प्राप्त सूचना पर नैनीताल पुलिस ने अतिवेग, सटीक एवं प्रभावी प्रतिक्रिया (Quick & Smart Response) देते हुए—

✅ तुरंत सभी नाकों को एक्टिव किया
✅ बैरियर चेकिंग और चारों ओर नाकाबंदी
✅ संदिग्ध वाहन की सटीक पहचान
✅ कुछ ही समय में वाहन रोककर अपहृत की सुरक्षित बरामदगी
✅ सभी 08 व्यक्ति हिरासत में

एसएसपी नैनीताल ने की पुलिस टीम के Quick & Smart Response) सराहना

  एसएसपी श्री मंजुनाथ टी०सी० ने पूरी टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु *प्रशंसा* करते हुए कहा कि

“जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। हर आपात सूचना पर समय से प्रतिक्रिया देकर अपराधियों को कानून के कठघरे तक पहुँचाना नैनीताल पुलिस की प्राथमिकता है।

पुलिस टीम-

1- का0 मेघा चंद
2- का0 संजय दोसाद
3- का0 प्रयाग कुमार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]