उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पुलिस लगातार हाई अलर्ट पर,शहर भर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च…
*दिल्ली धमाके के बाद नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर — SSP नैनीताल के निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग, फ्लैग मार्च और सत्यापन अभियान जारी**सतर्क मोड पर नैनीताल पुलिस, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर, फ्लैग मार्च के जरिए आमजन को सुरक्षा का दिया संदेश* *फ्लैग मार्च से पूर्व फोर्स को भली भांति ब्रीफ कर पैनी नज़र रखने के दिए निर्देश* विगत दिनों दिल्ली में हुए धमाके की गंभीर घटना के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी.* के निर्देश पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत *लगातार सघन चेकिंग अभियान* चलाएं तथा जनपद के समस्त *अन्तर्जनपदीय बॉर्डर बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं वस्तुओं की गहन चेकिंग* सुनिश्चित करें। सुरक्षा दृष्टि से बीडीएस टीमों द्वारा सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों की गहराई से जांच की जा रही है। जनपद के *हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी* के नेतृत्व एवं *एसपी सिटी श्री मनोज कुमार कत्याल* की मौजूदगी में, *नैनीताल* में *एसपी क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्र*, *एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल,* तथा *क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री अमित कुमार,* *रामनगर* में *क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे,* एवं लालकुआं में *क्षेत्राधिकारी लाल कुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल* तथा सभी थानों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में *भव्य फ्लैग मार्च* निकालकर *आमजनमानस में सुरक्षा की भावना एवं विश्वास उत्पन्न किया गया।* फ्लैग मार्च से पूर्व पुलिस बल की भली भांति ब्रीफिंग कर सतर्क रहने तथा पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए।साथ ही *समस्त होटलों, ढाबों, फड़-फेरी वालों एवं किरायेदारों के सत्यापन अभियान को भी गति* दी गई है, जिससे किसी भी प्रकार की असामाजिक या संदिग्ध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके।*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।





