उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : 9वीं के लापता छात्र यथार्थ को पुलिस ने खोज निकाला…

हल्द्वानी के DPS में पढ़ने वाला कक्षा नवी का छात्र यथार्थ पिछले दिनों लापता हो गया था जिसकी स्कूटी जंगल में जली हुई मिली, इसके बाद से परिजन बहुत परेशान हो गए पुलिस भी लगातार छात्र को खोज रही थी और आज पुलिस को छात्र को बरामद करने में सफलता मिली है, पुलिस क्षेत्र अधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि दिल्ली से नवी के छात्र यथार्थ को सकुशल बरामद किया है बताया जा रहा है कि नाराजगी की वजह से छात्र दिल्ली चला गया और इसी नाराजगी में उसने अपनी स्कूटी भी जला दी थी।







