उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विधानसभा सत्र में विधायक द्वारा उठाए सवाल के बाद हरकत में आई पुलिस, एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिले के एक बड़े स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 9 अगस्त को छात्र के वाहन से कुछ लोगों को टक्कर लग गई थी। इस पर कुछ युवकों ने छात्र के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी भी तोड़ी और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया, इसके बाद छात्र ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने इस मामले में रेहान, अरफराज, नसीम, कृष्णा और तनिष्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी। वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में भी इस मामले में सवाल उठाकर पुलिस की कार्यशाली पर बड़े सवाल खड़े किए थे। ऐसे में भारी दबाव के चलते पुलिस ने आज एक आरोपी रेहान को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी।