उत्तराखण्ड
रुड़की : आर्मी परिसर में पुलिस ने फर्जी सैन्यकर्मी को किया गिरफ्तार…
रुड़की से इस वक़्त की बड़ी और सनसनीखेज़ ख़बर आ रही है जहां
सिविल लाइंस कोतवाली इलाके के आर्मी परिसर से पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने एक फर्जी सैन्यकर्मी को धर दबोचा है। कार्रवाई में आर्मी इंटेलिजेंस, CIU और LIU की टीमें शामिल रहीं।
पकड़े गए फर्जी सैन्यकर्मी के कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, फर्जी आर्मी कार्ड और एक जाली ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध युवक सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर संदिग्ध को गेट के पास से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुरेंद्र कुमार, जिला झुंझुनू, राजस्थान निवासी के रूप में बताई। हैरानी की बात ये कि आरोपी ने कबूल किया कि वह सेना की वर्दी का इस्तेमाल कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने और खुफिया जानकारियाँ जुटाने के लिए करता था।
वही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जानकारी भी जुटाई जा रही है ।



