कुमाऊँ
सीएम धामी पहुंचे जुम्मा गांव, आपदा प्रभावितों को दिया ये आश्वासन
विगत दिवस धारचूला के जुम्मा गांव में भारी बारिश से तबाही के बाद लोगों की खोज एवं बचाव कार्य जारी है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए पहुंच चुके हैं। सीएम धामी ने जुम्मा गांव का हवाई निरीक्षण किया। सीएम का हेलीकॉप्टर एलागाड़ के हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री यहां पर आपदा प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने चुनाव क्षेत्र खटीमा जाएंगे। जहां वह बहुउददेशीय शिविर का उदघाटन करेंगे।
फिलहाल धारचूला में राहत और बचाव कार्य जारी है। लोग अपनों की तलाश कर रहे है। चारों ओर सन्नाटा पसरा है। तबाही का मंजर देख लोगों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे है।