उत्तराखण्ड
कृपया यात्री ध्यान दे, इस ट्रेन के संचालन पर 15 दिनों तक लगी रोक
रेल यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। यात्रियों को आने-जाने के लिए 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन तेरह सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसर लखनऊ- वाराणसी रेलखंड पर रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग के चलते ट्रेन के संचालन पर रोक लगाई गई है। दूसरी ओर रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन का संचालन निरस्त किए जाने के बाद तमाम यात्रियों को अपना आरक्षण निरस्त कराना पड़ा है।
जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि रायबरेली रेलवे स्टेशन पर भी रीमाडलिंग कार्यों के चलते जनता एक्सप्रेस के संचालन पर 13 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है। रीमाडलिंग का काम पूरा होने के साथ ही ट्रेन का संचालन नए सिरे से किया जाएगा। इसके चलते देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगाई गई है। हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाले यात्रियों को 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।