उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- STH में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए बना प्ले रूम
हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए बाल रोग विभाग में प्ले रूम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी एवं डॉ ऋतु रखोलिया बाल रोग विभाग अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ ऋतु रखोलिया ने बताया कि 2011 सेंसस के अनुसार यह कहा गया है कि भारत में 43% यानी 70 मिलियन 5 वर्ष से छोटे बच्चे अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिकूल परिस्थितियों से शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं कर पाएंगे। कई शोध पत्रों से भी यह स्पष्ट है कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए पोषण के साथ-साथ प्रोत्साहन खेल सुरक्षित एवं प्रेम पूर्ण वातावरण अत्यंत महत्वपूर्ण है बच्चों का 80% दिमागी विकास शुरुआती 2 वर्षों में तथा 90% विकास 5 वर्षों तक होता है स्वस्थ वातावरण में खेलना हंसना मस्ती भरे वातावरण में शिक्षा देने से बच्चों के विकास को मजबूती मिलती है। डॉक्टर रखोलिया ने बताया कि मेरा सपना था कि बाल रोग विभाग में एक बच्चा के लिए एक खेलने का कक्ष बनाया जाए, जिसमें कई प्रकार के खिलौने रखे जाएं, इस प्रकार प्ले थेरेपी से बच्चों की भावनाओं एवं मानसिक विकास से संबंधित कर्मियों को समझने में दर्द एवं बीमारी से उतरने में भी मदद मिलेगी।