उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- हरेले के मौके पर एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा किया गया वृक्षारोपण…
उत्तराखंड में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक लोक पर्व हरेले को मनाया जा रहा है। जगह जगह पर लोगों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया जा रहा है। ऐसे में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आज फायर स्टेशन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया,
इस दौरान एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक घटनाएं हो रही है। जलसंपदा एवं वनस्पति को काफी क्षति भी पहुंच रही है। जिसकी रोकथाम के लिए पूरे समाज को पर्यावरण संरक्षण के नए आयाम विकसित करने के साथ ही जन जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण प्रयास करने चाहिए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया आज हरेली के मौके पर पूरे जिले में सभी थाना और चौकियों में वृक्षारोपण किया जा रहा है और सभी यह संकल्प ले रहे हैं कि वह अपने जीवन में हमेशा पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए कार्य करेंगे।