Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ : जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार कार्यक्रम के तहत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सुनी लोगों की समस्या,विभागीय स्टॉलों का किया निरीक्षण…

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने अपने दो दिवसीय पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान विकास खंड बिण की न्याय पंचायत दौला में शासन की जनकल्याणकारी पहल ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ अभियान का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई ने आयुक्त का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा शिविर में लगाए गए समस्त विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया।

शासन के निर्देशानुसार यह अभियान 17 दिसंबर 2025 से आगामी 45 दिनों तक प्रदेशभर में संचालित किया जाएगा। पिथौरागढ़ जनपद की सभी 64 न्याय पंचायतों में सप्ताह में 2 से 3 कार्यदिवस शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी विभागों द्वारा एक ही मंच से सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, ताकि सरकार स्वयं जनता के द्वार तक पहुँच सके।

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने आमजन की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को सख़्त, स्पष्ट एवं समयबद्ध निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में शासन की योजनाओं को सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाए तथा प्राप्त प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया गया।

आयुक्त श्री रावत ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसमस्याओं के स्थायी और प्रभावी समाधान का माध्यम बने। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित रहें।

आयुक्त ने कहा कि विभागीय स्टॉल केवल प्रदर्शन तक सीमित न रहें, बल्कि ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण, सेवाओं की तत्काल उपलब्धता तथा समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को तुरंत योजनाओं से जोड़ा जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा संचालित इस जनकल्याणकारी अभियान को पिथौरागढ़ जनपद में 45 दिनों के बाद भी जारी रखा जाएगा, ताकि शासन की योजनाएँ निरंतर जनता के द्वार तक पहुँचती रहें।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त ने दोहराया कि पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करना अनिवार्य है और यह अभियान शासन की जनहितकारी नीतियों को ज़मीन पर प्रभावी रूप से लागू करने का सशक्त माध्यम है।

इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री श्री गणेश भंडारी ने अभियान को जनता के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि सरकार स्वयं दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

अध्यक्ष जिला पंचायत श्री जितेंद्र प्रसाद ने इस अभियान को जनकल्याणकारी पहल बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जनपद के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक शासन की योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी पहुँच सुनिश्चित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

मेयर नगर निगम श्रीमती कल्पना देवलाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित इस योजना को जनता के हित में प्रभावी एवं दूरदर्शी पहल बताते हुए कहा कि इससे शासन की योजनाएँ सीधे आमजन तक पहुँचेंगी और नागरिकों को त्वरित लाभ प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री श्री गणेश भंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री गिरीश जोशी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री जितेंद्र प्रसाद, मेयर नगर निगम श्रीमती कल्पना देवलाल, ब्लॉक प्रमुख बिण श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी, जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास श्री आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी श्रीमती रमा गोस्वामी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण कार्यक्रम:
इसके उपरान्त आयुक्त श्री रावत द्वारा मोस्टमानू–चंडाक में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज, बेस चिकित्सालय, कृष्णापुरी में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]