उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- हाकम के रिजॉर्ट में बुलडोजर से पहले धमकी राजस्व और वन विभाग की टीम, किया गया भौतिक सत्यापन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में पकड़े गए हाकम सिंह के तहसील मोरी के शांकरी में स्थित रिजॉर्ट के अतिक्रमण को लेकर रविवार को राजस्व व वन विभाग की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि के अतिक्रमण कर रिजॉर्ट बनाएं जाने की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। जिसका आज गहनता से नाप-जोख कर चिन्हांकन किया गया।
उसके बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें uksssc परीक्षा को लेकर सुर्खियों में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सरकार द्वारा अंकिता हत्याकांड का आरोपी के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने के बाद अब यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले का आरोपी हाकम सिंह के रिजॉर्ट की ओर सरकार की नज़र बनी हुई है। जिसको लेकर रविवार होने के बावजूद वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया है, जिससे सरकार की मंशा साफ नज़र आती है।