उत्तराखण्ड
बोलती तस्वीर: चुनाव आने वाले है सडक़ तो बना दो सरकार, पहाड़ों में मरीजों के लिए प्रथा बन गई डोली…
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है। सरकार लाख दावे कर लेकिन तस्वीरें उनकेे दावों की पोल खोल देती है। आज भी पहाड़ में सैकड़ोंं गांव ऐसे है जहां स्वास्थ्य, सडक़, बिजली और पानी मुख्य समस्या है। राज्य का विकास बस मुख्यमंत्रियों की फौज आने से हुआ है। 21 साल के उत्तराखंड में 11 मुख्यमंत्री।
एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर लगता है कि आजादी के बाद पहाड़ों में कुछ नहीं बदला है। हां बदला है तो सिर्फ एक चीज कि हम अब अंग्रेजों के गुलाब नहीं है लेकिन वर्र्षों से मरीजों को डोली में ले जानी वाली प्रथा अपनी चली आ रही है।
मामला चमोली जिले के निजमुला घाटी का है जहां करीब 15 ग्राम सभाओं के लोग रहतेे है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओंं के नाम पर लोग प्राथमिक उपचार के लिए भी तरस रहे है। बीमार लोगों को अस्पतालों तक लाने के लिए सडक़ नहीं है तो लोग डोली में मरीजों को रखकर शहर के अस्पताल तक ले जाते है। ऐसी ही तस्वीर ग्राम सभा ईरानी झीनी के पास पाणा गांव की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।