उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : खनस्यू क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी प्रह्लाद मीणा को दी कड़ी चेतवानी,दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई नही हुई तो करेंगे आंदोलन….
मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, फेरी वाले का सत्यापन पूछना ग्रामीण को भारी पड़ गया, मित्र पुलिस ने ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने ग्रामीण को इतनी बर्बरता से मारा की शरीर पर पूरे निशान मौजूद हैं। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष वयाप्त है, ग्रमीणों ने आरोपी उपनिरीक्षक शादिक हुसैन, विनोद यादव और चालक कंबोज को बर्खास्त उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवम राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में हल्द्वानी पहुंचे पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए अपने जख्म दिखाएं। दरअसल ओखलकांडा ब्लांक में एक ग्रामीण मनमोहन को फेरी वाले से सत्यापन व आधार कार्ड व लाइसेंस मांगना महंगा पड़ा।थाना खनस्यू पुलिस के उपनिरीक्षक शादिक हुसैन और कांस्टेबल विनोद यादव व चालक कंबोज ने ग्रामीण मनमोहन की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फेरी वाले से रूपए लेकर उसे छोड़ दिया और मनमोहन शर्मा की बेवजह जमकर पिटाई की। मामले में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने एसएसपी प्रह्लाद मीणा को चेतावनी दी कि 3 तक अगर इनको बर्खास्त नहीं किया जाता है और तीनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होता है SSP कार्यालय का घेराव होगा। पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीण की पिटाई से क्षेत्र वासियों में आक्रोश है। वही हल्द्वानी में मीडिया ने जब संबंधित मामले में पुलिस का पक्ष जानना चाहा तो एसपी सिटी ने बताया कि संबंधित मामले की जांच एसपी क्राइम कर रहे हैं और जांच में जो सबूत सामने आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी।