उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: वर्कशॉप लाइन में विशालकाय पेड़ गिरने से मचा हड़कंप, कई वाहन क्षतिग्रस्त (वीडियो)
हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ा एक विशालकाय पेड़ अचानक जमीन पर गिर गया। पेड़ का एक बड़ा हिस्सा सड़क किनारे वर्कशॉप लाइन की ओर गिरने से वहां खड़ी तीन स्कूटी और दो चारपहिया वाहन उसकी चपेट में आ गए, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा सड़क किनारे लगा खाने का एक ठेला भी पेड़ की चपेट में आकर टूट गया। घटना के चलते इलाके में यातायात भी काफी देर तक प्रभावित रहा और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर पर पेड़ को हटाने का प्रयास किया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो ।





