उत्तराखण्ड
ऑनलाइन एसबीआई का कस्टमर केयर नम्बर सर्च मारना पड़ा महंगा, ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए एक लाख…
साइबर क्राइम इन दिनों कुछ ऐसी तेजी से फैल रहा है, कि साइबर ठगों के झांसे में प्रतिदिन हजारों आम लोग आ जाते है। सीआरपीएफ जवान के खाते से एक लाख रुपये साइबर ठगों द्वारा उड़ा दिए गए, पीड़ित का भाई सीआरपीएफ जवान इन दिनों महाराष्ट्र में तैनात है जबकि उसका बैंक खाता ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी का है। पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकायत की है, सीआरपीएफ जवान के भाई ने बताया कि उसके द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर केयर का नम्बर ऑनलाइन सर्च किया गया, नम्बर तो मिला पर उसमे कॉल नही गई, जिसके तुरंत बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक कॉल आता है जिसके द्वारा बताया गया कि वह एसबीआई कस्टमर केयर से बोल रहा है, पीड़ित की झांसे में लेकर उसने बैंक खाते की सभी डिटेल ले ली, जिसके बाद सीआरपीएफ जवान के फोन पर ओटीपी गया, ओटीपी भाई ने मंगवा कर ठग के हवाले कर दिया गया, ठग ने एक ऑनलाइन एप डाउनलोड करवाया फिर उसमे डिटेल भरवा दी गई, जिसके माध्यम से साइबर ठग द्वारा चार बार में सीआरपीएफ जवान के बैंक खाते से एक लाख रूपये की रकम निकाल ली, जब पीड़ित को आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है, तब वह पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना देने पहुचा। इस तरह के आम लोगो को साइबर ठगों द्वारा इस तरह आसानी से शिकार बना दिया जाता है। आपसे भी निवेदन है कि आप अपने बैंक खाते की सूचना किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे और सुरक्षित रहें।