उत्तराखण्ड
एक बार फिर से ज्योलिकोट में गुलदार ने 5 वर्षीय बच्ची को बनाया अपना निवाला…
ज्योलीकोट के दांगड गांव में आंगन में खेल रही पांच साल की एक बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। वह बच्ची को घसीट कर जंगल में ले जा रहा था, तभी परिजनों ने किसी तरह शोर शराबा करके बच्ची को तेंदुए के मुंह से तो बचा लिया लेकिन वे से मौत के मुंह से नहीं बचा सके। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज्योलीकोट के चोपड़ा क्षेत्र के अंतरगत आने वाले दांगड़ गांव निवासी मोहन सिंह की 5 वर्षीय बेटी राखी शाम के वक्त घर के आंगन में खेल रही थी। इसी समय तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ उसे मुंह में दबोच कर जंगल की ओर भागा, लेकिन ऐन वक्त पर घरवालों ने शोर मचाते हुए तेंदुए का पीछा करना शुरू कर दिया।इससे घबरा कर तेंदुआ राखी को रास्ते में छोड़ कर जंगल में गुम हो गया। परिजन गंभीर रूप से घायल राखी के लेकर तुरंत हल्द्वानी की ओर भागे लेकिन जब तक वे हल्द्वानी पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी राखी ने दम तोड़ दिया था।