उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- गौलापार के किसानों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, एक दिन पूर्व अपनी मांगों को लेकर किया था सड़क जाम।
हल्द्वानी- गौलापार के किसानों द्वारा बीते दिवस पहले कालीचौड़ क्षेत्र के पास सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात 25 से 30 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, काठगोदाम थाना एसओ विमल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल गौलापार क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था, जिसके चलते गौलापार बाईपास घंटे तक बाधित रहा, पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह लोग नहीं माने।
वही किसानों द्वारा किए गए सड़क जाम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी भाग लिया, प्रशासन और पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने कई घंटों के बाद सड़क को खोला, तब यातायात सुचारू हुआ, ऐसे में पुलिस ने आज 25 से 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जाम की वीडियो और फोटो के आधार पर नामजद मुकदमा करेगी।