उत्तराखण्ड
शातिर चोरों ने होटल के कमरे में बनाई चोरी की योजना, सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया चोर…
Haldwani news- 24 फरवरी को मंगल पड़ाव क्षेत्र में कुछ दुकानों में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के रहने वाले अभियुक्त दिनेश चरकोटा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से पुलिस को ₹50 हजार नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। वही दो अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिन को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है।
रविवार को बहुद्देश्यीय भवन में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरों ने दुकान के सामने पेड़ के रास्ते से चढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे, पुलिस ने तफ्तीश की और दबिश के लिए पुलिस की टीम निकली, लंबी तहक़ीक़ात और पूछताछ के बाद पुलिस ने रुद्रपुर से अभियुक्त दिनेश चरकोटा को गिरफ्तार कर लिया है।
वही अभियुक्त के अन्य दो सहयोगी अभी भी फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है, जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वही जानकारी मिली है कि चोरी की घटना से पहले चोरों के द्वारा दुकान के आसपास रेकी की गई थी और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके लिए चोर हल्द्वानी के एक निजी होटल में भी ठहरे थे।