उत्तराखण्ड
कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे, लहूलुहान अस्पताल पहुंचे घायल, जांच में जुटी पुलिस।

कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो मामला मारपीट तक पहुंच गया और एक दूसरे के सर फोड़ डाले। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को सौपी है और कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने का ही, जहां अली मुस्ताफ उर्फ भूरा घर के नीचे खड़ी कार को पार्क कर रहा था।
तभी पीछे से बाइक पर आ रहे सानिब पुत्र अहमद अली ने उसकी कार में टक्कर मार दी और भूरा से गाली गलौज करने लगा और उससे मारपीट कर दी। इसी दौरान दोनो पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसके बाद आसपास के लोगो ने बीच बचाव किया, तब तक लड़ाई इतनी बढ़ चुकी थी कि दोनो पक्षों के सर फट गए।
मोहल्ले वालों ने बीच बचाव कर किसी तरह से उन्हें बचाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ बनभूलपुरा प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई होगी।







