उत्तराखण्ड
राज्य स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा पुलिस को राज्यपाल ने किया सम्मानित, उपवा को मिला प्रथम स्थान।
पुलिस परिवारों को एक बैनर के नीचे लाने तथा आपसी समन्वय व सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपवा का गठन किया गया उपवा के गठन से अभी-तक पुलिस कर्मियों के परिवारो के कल्याण, मनोरंजन, कौशलविकास तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियां उपवा के बैनर तले आयोजित की गयी जिसमें विभिन्न जनपदों/वाहिनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसकी टीम उपवा द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जाती है।
उम्मीद है की आप उपवा द्वारा लिए गये इस छोटे से कदम को नित् नये प्रयासों से नवीनतम ऊचाईयों पर ले जायेगें। आप सभी के द्वारा किये गये प्रयासों को उपवा द्वारा गठित समिति के माध्यम से आंकलित किया गया। जिसमें सभी के द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की जाती है । ऊधमसिंहनगर, 31वीं वाहिनी पीएसी व नैनीताल विशेष बधाई के पात्र हैं।
कार्यकारिणी समिति द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले जनपदों/वाहिनीयों को Running Trophy देने का निर्णय लिया गया था जिसमें इस वर्ष जनपद अल्मोड़ा द्वारा उत्कृष्ट कार्य के चलते प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।