Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल का संकल्प राज्य विकास के पथ पर रहे अग्रसर

हल्द्वानी में उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड द्वारा दमुआढूंगा स्थित (आश्रय सेवा समिति) जिसे प्रकाश डिमरी बहुत ही सोहार्द पूर्ण चला रहे हैं वहां संगठन के सारे पदाधिकारीओ ने वहां रह रहे बुजुर्गों को फल मिठाई बिस्कुट अन्य भोजन वस्तुएं वितरित बुजुर्गों के आशीर्वाद सादगी के रूप से उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया ,और संगठन ने संकल्प लिया है बुजुर्ग अनाथ बच्चों द्धिब्यांग विकलांग लोगों के लिए सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड तत्पर रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष लाखन निकलटिया ने कहा हम सभी वर्गों के लिए जनहित में आगे रहेंगे समाज के हितों के लिए काम करेंगे।हम लगातार उत्तराखंड के विकास वो हर क्षेत्र में उत्तराखंड के सौहार्द संस्कृति के लिए काम करेंगे।

प्रदेश महामंत्री भुवन भट्ट ने कहा की सशक्त एकता का मतलब ही है सबको एकता में जोड़ना हमें हर गरीब असहाय लोगों के लिए जागरूक होकर आगे उनके लिए उत्तराखण्ड के विकास कार्यों के लिए प्रयास करना उत्तराखंड को ऊंचाइयों में ले जाने के लिए संकल्पित रहना व्यापारी वर्ग के लिए हर संभव मदद करना। महिला प्रदेश प्रभारी सीमा बत्रा ने कहा संगठन उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रफुल्लित है हमें उत्तराखंड के लिए विकास के हर क्षेत्र में काम करना होगा और समाज में वृद्ध जनों के लिए समाजिक क्षेत्रों का भी खासकर ख्याल रखना चाहिए बुजुर्गों का सम्मान करना पहाड़ों की संस्कृति की चेतना को जगाने के लिए भी सोचना पड़ेगा , महिलाओं को इस क्षेत्र में अग्रसर होना चाहिए।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष लाखन निगलटीया, प्रदेश महामंत्री भुवन भट्ट , प्रदेश प्रवक्ता संजय त्यागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रताप जोशी,प्रदेश सचिव चंदन बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरूण वानखेड़े,महिला प्रदेश प्रभारी सीमा बत्रा,कुमाऊं प्रभारी काजल खत्री, नैनीताल प्रभारी संजय बिष्ट,सह प्रभारी राहुल जोशी, विजय नारायण त्रिपाठी,जिला प्रभारी मंजू शाह, मुखानी मंडल प्रभारी मंजू भट्ट,देवलचौड प्रभारी हिमांशी पलड़िया बेबी गोयल, अल्का आर्या आदि लोग उपस्थित थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]