उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: चार साहिबजादे जी के शहीदी दिवस पर निडर खालसा ग्रुप ने की सेवा, राहगीरों को बांटा गरम दूध
हल्द्वानी: चार साहिबजादे जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निडर खालसा ग्रुप के युवाओं द्वारा मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी के गेट नंबर-1 के बाहर राहगीरों और अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को सर्द मौसम में गरम दूध वितरित किया।
इसके साथ ही जरूरतमंदों को अन्य खाद्य सामग्री भी बांटी गई। सेवा कार्य के दौरान युवाओं ने चार साहिबजादे जी की शहादत को स्मरण करते हुए उनके त्याग, साहस और धर्म रक्षा के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
निडर खालसा ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि चार साहिबजादों की शहादत हमें निस्वार्थ सेवा, सत्य और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देती है।





