उत्तराखण्ड
बिजली फ्री को लेकर आप व भाजपा कार्यकर्ता में हुई जमकर झड़प, मामला पहुंचा कोतवाली…
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच फ्री बिजली को आमने-सामने हो गए। आप की फ्री 300 यूनिट बिजली गारंटी योजना के तहत कैनोपी लगाने के बाद हरिद्वार के ज्वालापुर में भाजपा और आप नेताओं में विवाद खड़ा हो गया।
आरोप है कि भाजपा पार्षद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आप महिलाओं से अभद्रता और गाली गलौज की महिला नेता ने कोतवाली में पार्षद के खिलाफ शिकायत की है। आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार आने पर 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई, इस घोषणा के बाद आप कार्यकर्ता हर मोहल्ले व घरों में जाकर कार्ड भरवा रहे हैं।
इसी के तहत रविवार को ज्वालापुर के लाल कॉलोनी में कैनोपी लगाई गई थी, अचानक भाजपा पार्षद वहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और महिलाओं के साथ अभद्र भाषा व गाली गलौज का प्रयोग करने लगे। साथ ही आरोप है कि उनके द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देकर कैनोपी फाड़ डाली।
दोनों पक्षों में विवाद होने के बाद मामला कोतवाली जा पहुंचा, कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है।