उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 69 वाहनों के चालान 03 वाहन सीज…
परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 69 वाहनों के चालान 03 वाहन सीज
आज परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों के द्वारा चैकिंग अभियान में 69 वाहनों के चालान किये और टैक्सी , ऑटो व बाइक सहित 03 वाहन को सीज किया ।
सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री जितेंदर संगवान, परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे परिवहन निरीक्षक श्री आरसी पवार, श्री गिरीश कांडपाल ,श्री नंदन रावत के द्वारा हल्द्वानी, नैनीताल, कालादूंगी, कुसुमखेड़ा, नगर निगम-नवाबीरोड आदि मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें मोटरसाइकिल, कार, टैक्सी ,मैक्सी, भार वाहन , बस, ऑटो, ई रिक्शा आदि वाहनों की चैकिंग करते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन, हेलमेट, टैक्स, ओवरलोडिंग, फिटनेस, नो पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग , निर्धारित वर्दी न पहनना आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
चेकिंग अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक श्री चंदन सुपयाल, श्री अनिल कार्की, श्रीचंदन ढैला, श्री अरविंद हयांकि, श्री गोधन सिंह, श्री मो०दानिश प्रवर्तन चालक ,श्रीमहेंद्र कुमार, श्री सूर्य प्रकाश आदि सम्मिलित रहे।













