उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – आरटीओ के निर्देश पर 30 वाहनों के किए गए चालान,2 वाहनों को किया गया सीज…
लालकुआँ – पंथनगर रोड पर 2.7.24 को तहसील दिवस पर शिकायत मिली थी कि टेम्पो / विक्रम वाहन सवारियों से ज़्यादा किराया ले रहे हैं । उक्त के क्रम में आरटीओ संदीप सैनी के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट और आरआई हल्द्वानी अजय गुप्ता ने प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान मौक़े पर ही 14 गाड़ियों की फिटनेस के मानक भी चेक किए । जिसमें एक मैजिक स्कूल वाहन मानको पार सही न होने पर सीज किया गया ।
अतिरिक्त किराया किसी भी दशा में यात्रियों से ना लिया जाए एआरटीओ द्वारा निर्देशित किया गया व लालकुआँ- पन्तनगर रूट के ऑटो- विक्रम को नोटिस दिया गया। वि दीमक 4.7.24 को एआरटीओ प्रवर्तन एवं इंटरसेप्टर इंचार्ज प्रमोद चौधरी टीटीओ की अध्यक्षता में यूनियन की बैठक बुलायी गई है ।
कुल 30 चालान किए गए ,व 2 वाहन सीज किए ।