उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीएम धामी के निर्देश पर महिला अपराधों को लेकर आएगी मजबूत गाइडलाइन, नोडल अधिकारी ऋचा सिंह ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के समक्ष रखी रिपोर्ट
हल्द्वानी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं द्वार असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण को लेकर आयोजित कई कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने विभाग के सामने शहर भर के सैकड़ो असुरक्षित स्थानों के बारे में जानकारी दी। जिला प्रशासन द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर सीनियर पीसीएस अधिकारी अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो लगातार स्कूली छात्राओं से शहर भर के असुरक्षित स्थानों के बारे में जानकारी ले रही हैं और उनके साथ महिला अपराधों को लेकर चर्चा भी कर रही हैं। आज अपने सेवायोजन कार्यालय के सभागार में अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया स्कूली छात्राओं से हुई बातचीत के बाद उनके द्वारा एक रिपोर्ट बनाई गई है, जिसे उन्होंने शनिवार को राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के समक्ष पेश की थी, जिसको मुख्य सचिव अब पूरे राज्यभर के जिलों में लागू करेंगी और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा एक गाइडलाइन भी जारी होगी। उन्होंने बताया उनकी कार्यशाला का उद्देश्य स्कूली छात्राओं को महिला अपराधों को लेकर जागरूक करना और शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित करना, जहां स्कूली छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़, छींटाकशी करते है। पूर्व में ऐसे कई चिन्हित हुए स्थानों पर प्रशासन द्वारा अराजक तत्व पर कार्रवाई भी की गई है। ऐसे में जल्द ही सीएम पुष्कर धामी के निर्देश के बाद महिला सुरक्षा को लेकर एक मजबूत गाइडलाइन आएगी, जिससे राज्य में महिला अपराधों में काफी कमी देखने को मिलेगी।