उत्तराखण्ड
चमोली- डीएम के निर्देश पर आकर्षक लाइट और एक जैसे बोर्ड के माध्यम से संवारा जाएगा गौचर बाजार
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा लगातार जिले की बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चमोली जिले का प्रवेश द्वार गौचर का बाजार जल्द नए रूप रंग में दिखेगा। नगर में करीब तीन किमी तक तक बाजार एक जैसा दिखने के लिए यहां प्रशासन पहल कर रहा है। इसके लिए विकास प्राधिकरण पहले चरण में करीब 50 लाख की धनराशि खर्च करेगा। गौचर नगर पालिका विकास प्राधिकरण के अधीन है। चमोली के डीएम संदीप तिवारी की पहल पर यहां इस बार बाजार को सजाया और संवारा जा रहा है। इसके लिए विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें पहले चरण में यहां बदरीनाथ के हाईवे पर बसे करीब तीन किलोमीटर में बाजार को सजाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों से रायशुमारी कर योजना को फाइनल कर दिया है। उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि गौचर के सौंदयीकरण के लिए व्यापारियों की सहमति मिली है। इसमें बाजार में दुकानों के यूनीफार्म बोर्ड और यूनीफार्म कलर किया जाएगा। इससे बाजार एकरूपता के रंग सजेगा। वहीं ग्रेफ मेस से लेकर पुलिस चौकी तक हाईवे के दोनों ओर एक जैसी लाइटिंग (प्रकाश व्यवस्था) की जाएगी। वहीं मेला गेट को सजाया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं स्थायी होंगी। जबकि दूसरे चरण में गौचर के लिए आइटीबीपी के पास स्थायी प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा।


