उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- श्रीमद् देवी भागवत के पहले दिन पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

हल्द्वानी। पहले नवरात्र के शुभ अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट के आवास इंदिरापुरम फेज वन में हरीपुर नायक वार्ड नंबर 43 देवी भागवत का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
सुबह 9:00 बजे इंन्द्रपुरम से हिम्मत पुर देवी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गयी। महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा पहन कर कलश में पवित्र जल भरकर लाई। छोलिया ढोल नगाड़े की बीच यात्रा निकाली। पूजा अर्चना के बाद व्यास कथावाचक डॉ. मनोज चंद्र पांडे जी द्वारा कथा वाचन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने कथा का श्रवण किया।
प्रथम दिवस पर देवी मां के माहात्म्य पर कथावाचक ने बताया और मां की महिमा भगवान वासुदेव जी देवी भागवत की कथा तथा भगवती की कृपा की बहुत कथाएं लोगों को सुनायीं। इस मौके पर देवी माँ के भजनों से भक्तिमय माहौल हो गया।







