उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – राज्यस्थापन की पूर्व संध्या पर यूथ कांग्रेस ने आंदोलकारियों को किया सम्मानित…
हल्द्वानी – राज्यस्थापन दिवस की पूर्व संध्या पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी ने राज्य आंदोलनकारियों को उनके घर और कार्य क्षेत्र में जाकर सम्मानित किया, प्रदीप नेगी ने राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर उनके बलिदान को याद किया, सम्मानित होने वाले राज्य आंदोलनकारियों में मुख्य रूप से मनोज जोशी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, जगमोहन बगड़वाल, दीवान सिंह बिष्ट, देवकीनंदन जोशी, खट्टा दत्त गुणवंत, राजेंद्र सिंह नेगी आदि प्रमुख आंदोलकारी रहे,
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी द्वारा किये गए सम्मान से राज्य आंदोलनकारी गदगद नजर आए और उन्होंने प्रदीप नेगी का धन्यवाद अदा किया, प्रदीप नेगी का कहना है की राज्य आंदोलनकारियों के अथक प्रयासों के दम पर हमें उत्तराखंड राज्य मिला लेकिन आज भी राज्य आंदोलनकारियों की जन भावनाओं के अनुरूप काम नहीं हो पा रहा है उत्तराखंड के युवा अपने को छला महसूस कर रहा है राज्य में लगातार प्लेन बढ़ रहा है तो वही रोजगार धीरे धीरे समाप्ति की ओर है, प्रदीप नेगी ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को आंदोलनकारियों के पेंशन को बढ़ाने के साथ ही उनको 10% क्षैतिज आरक्षण भी सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए तभी जाकर राज्य आंदोलनकारियों को सच्चा सम्मान मिल सकेगा सम्मान कार्यक्रम के दौरान रितिक आर्य, पप्पू शर्मा, मलय बिष्ट,सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।