उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पर्यटन पर बोले राज्यपाल गुरमीत सिंह, पत्रकारिता के दौरान आने वाली चुनौतियों पर की चर्चा…
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह हल्द्वानी पहुंचे, काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान आईजी, एसएसपी और जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर राज्यपाल द्वारा पूरी जानकारी ली गई।
वही मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि नैनीताल जिले में पर्यटन की दृष्टि का बेहद अपार संभावनाएं हैं। जिनको लेकर यहां का जिला प्रशासन बेहतर काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि जिस तरह महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप से साथ जोड़कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाने का काम कर रहा है। तो उसी प्रकार यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित कर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बेहतर प्लानिंग तैयार की जा रही है।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य की जनता की खुशहाली के लिए पर्यटन और हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में बहुआयामी परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। वही उन्होंने टीवी पत्रकारों से मुलाकात करते हुए ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों को लेकर एक गंभीर चर्चा की, साथ ही पत्रकारों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के साथ ऊर्जावान बने रहने कि कामना की… इस दौरान हर्ष रावत, शैलेंद्र नेगी, गितेश त्रिपाठी, भूपेन्द्र रावत, अंकित साह समेत अन्य टीवी पत्रकार मौजूद रहे।