उत्तराखण्ड
अब फाइनेंशियल फ्रॉड करने वाले होंगे सलाखों के पीछे, जानिए इस जिले के एसएसपी ने क्या कहा।
अब साईबर क्राइम की नजर से पैसों की धोखाधड़ी करने वाले जालसाज बच नहीं पाएंगे।उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए फाइनेंशियल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसके कार्यालय का आज नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने शुभारंभ किया है। इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा नैनीताल जनपद में हर तरीके से होने वाले फाइनेंसियल फ्रॉड को रोकने के लिए इस तरह के फोर्स का गठन किया गया है, जमीन की धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग व अन्य कई प्रकार के फाइनेंसियल टास्क फोर्स बनाएं गए है।
जिसमें दो एसआई के साथ ही अन्य एक्सपर्ट कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी और वह पूरे जनपद में होने वाले फाइनेंशियल्स फ्रॉड पर अपनी नजर बनाए रखेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग उनके द्वारा समय-समय पर की जाएगी, साथ ही आज सोशल मीडिया लैब का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया गया है, जनपद में सोशल मीडिया पर होने वाले हर तरीके की गतिविधियों को नजर रखा जाएगा। भड़काऊ कमेंट या अन्य आपत्तिजनक पोस्ट को उनकी टीम नज़र बनाए रखेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।