उत्तराखण्ड
अब जाना है पहाड़ तो खाली करनी होगी जेब, इस वजह से बढ़ा रोडवेज का किराया…
उत्तराखंड में सरकार की लापरवाही का खामियाजा आम जनता पर आन पड़ा है। ताजा मामला है रानीपोखरी पुल टूटने का, जहां से करीब 40 बसें रोजाना पहाड़ी इलाकों को जाती हैं। लेकिन इस पुल के टूटने के बाद खर्चा बढ़ गया है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल रानीपोखरी पुल टूट जाने के बाद देहरादून से ऋषिकेश या फिर उसे आगे जाने के लिए सभी जगह के किराए में 17 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। इसके चलते ऋषिकेश में रानीपोखरी का पुल टूटने की वजह से परिवहन निगम ने ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है।
वहीं अब किराया बढ़ने के बाद यात्रियों को दून से ऋषिकेश जाना भी महंगा पड़ रहा है। किराया बढ़ाने को लेकर परिवहन निगम के अधिकारी रुट लम्बा होने का हवाला दे रहे हैं। इस दौरान मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि रानीपोखरी में पुल टूटने की वजह से रोडवेज की बसों का ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर, टिहरी और सभी पहाड़ी इलाकों तक बसों का संचालन वाया नेपाली फार्म हो रहा है और वहां से बसों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिसके चलते किराए में 17 रुपये बढ़ाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जब रानीपोखरी से बस संचालन सुचारू हो जाएगा तो दोबारा पुराना किराया लागू कर दिया जाएगा। हालांकि पुल कब तक बन पाएगा इसे लेकर अभी तक को कोई भी पुख्ता कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन पुल टूटने का खामियाजा अब जनता को अपनी जेब से बढ़ा हुआ किराया देकर भरना पड़ रहा है।