उत्तराखण्ड
अब हल्द्वानी में नहीं हरिद्वार में लगेंगी जेपी नड्डा की क्लास, इन बिन्दुओं पर रहेगा फोकस
भाजपा के कार्यकर्ता इन दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत में व्यस्त है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को दो दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में थे। जिसके बाद अब उत्तराखंड में तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही है। नड्डा करीब 10 बैठकों में शामिल होंगे जिसमें से आगामी विधानसभा चुनाव समेत विभिन्न मसलों पर पार्टीजनों की चर्चा होगीं।
अब देहरादून के बजाय हरिद्वार में होंगी।भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की क्लास हरिद्वार में लेंगी। इससे पहले चर्चा थी कि नड्डा की क्लास हल्द्वानी में लगेगी, लेकिन अब बात सामने आई कि वहां इससे 17 विधानसभा सीटें ही कवर हो पा रही हैं। ऐसे में हरिद्वार में उनकी बैठकें कराने का निश्चय किया गया है। इन स्थानों पर बैठकें होने से देहरादून के 10 और हरिद्वार के 11 विधानसभा क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इसी दृष्टिकोण से अब इन दोनों में से किसी एक स्थान पर नड्डा की बैठकें होंगी।
फिलहाल भाजपा की आगामी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होने वाली बैठकों में कई तरह की चर्चाएं हो सकती है। जिस तरह से पिछले दिनों भाजपा मेें कई लोगों ने इस्तीफा दिया। इसके बाद देहरादून में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेंगे।