उत्तराखण्ड
अब हरदा ने चारधाम पर सीएम धामी को अतीत से सीखने की दे दी नसीहत, पढ़िए पूरा मामला…
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा बंद करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को उठाते हुए अपने सोशल हैंडल पर लिखा है कि राज्य में सब कुछ खुला है। पूर्व सीएम का कहना है कि राज्य में रैलियां खुली हैं, यात्राएं खुली हैं, सत्तारूढ़ दल की मीटिंग खुली हैं, लेकिन केवल चार धाम यात्रा को बंद किया गया है।
दरअसल पूर्व सीएम हरीश रावत ने कुंभ में कोरोना की फर्जी टेस्टिंग के मामले को उठाते हुए कहा है कि कुंभ के दौरान हुए कुकर्म की आँच चार धाम यात्रा पर पड़ रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने चार धाम यात्रा से अपना रोजगार चलाने वाले लोगों का दर्द बांटते हुए कहा है कि चार धाम यात्रा पर निर्भर लोग आत्महत्या करने की कगार पर आ गए हैं।
उन्होंने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं है जिसके चलते चार धाम यात्रा अभी भी लटकी हुई है और इसका नतीजा इस यात्रा से अपना रोजगार चलाने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम पुष्कर धामी को नसीहत देते हुए कहा है कि, उनकी सरकार के दौर में 2014 में नियंत्रित रहकर भी चार धाम यात्रा चलाई गई थी। जिसे देखते हुए उन्होंने सीएम धामी को अतीत से सीखने को कहा है।